अटल आवास में रहने वाली महिला की हत्या, लूट के इरादे से महिला को उतारा मौत के घाट, पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी..

कोरबा – रामपुर चौकी अंतर्गत महाराणा प्रताप नगर स्थित अटल आवास में रहने वाली एक महिला की हत्या कर दी गई. अज्ञात आरोपियों ने लूट के इरादे से महिला को मौत के घाट उतारा है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम फूल बाई गोंड़ है. जिसकी हत्या किसने और क्यों की है, इस बात का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि मृतका अपने घर मे अकेले रहती थी.
पुलिस ने बताया कि महिला ब्याज में पैसा दिया करती थी. आशंका जताई जा रही है कि पैसों के लेन देन में ही महिला की हत्या की गई है. कोरबा सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि महिला रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी. पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.