सरकण्डा थाना क्षेत्र में एक बार फिर हुई हत्या, भाई ने भाई के सर पर पत्थर मार कर की हत्या… भाई की हत्या के आरोपी भाई को सरकण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र जो कि अपराधो का गढ़ बन गया है। आये दिन हत्या,लूट,चोरी जैसे संगीन अपराध घटित होते रहते है।आपको बता दे कि कल ही प्रेम प्रसंग को लेकर अशोक नगर मुरुम खदान में एक हत्या हो गई है।अभी सरकण्डा थाना एक हत्या को सुलझाने में कामयाब ही हुआ था कि आज रात फिर चिंगराज पारा के सूर्या चौक की गली में एक भाई ने ही भाई के सर पर पत्थर से वार कर मौत की नींद सुला दिया है।जिसके बाद सरकण्डा पुलिस मौके पर पहुच मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक चिंगराजपारा सूर्या चौक में प्रकाश ठाकुर उर्फ कांदा को उसी के भाई प्रदीप सिंह ठाकुर उर्फ  (रवि) ने पत्थर से सर में मार कर हत्या कर दी है।जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों मे आपसी लड़ाई में भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था ।जिसे सरकण्डा पुलिस ने कुछ देर में अपनी गिरफ्त में ले लिया है। सरकण्डा पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर, फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।जिसके फरार होने के पहले ही आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

GiONews Team

Editor In Chief