छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अभियंता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अधिकारियों से की मुलाकात

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष इंजी , राजेश पाण्डेय व महासचिव महोदय इंजी चन्द्रशेखर सिंह के कुशल व अनुभवी मार्गदर्शन में कार्य कर रही है । इसी कड़ी में अभियंता संघ के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्यों में ऊर्जा सचिव एवं राज्य पावर कंपनियों के चेयरमैन अंकित आनंद से मुलाकात की, और निकट भविष्य में महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हेतु सहमति बनी।

इसी के साथ प्रबंध निदेशक होल्डिंग कंपनी पूंजी उज्जवला बघेल , प्रबंध निदेशक उत्पादन कंपनी इंजी एन.के. बिजौरा प्रबंध निदेशक वितरण कंपनी इंजी हर्ष गौतम , प्रबंध निदेशक ट्रेडिंग कंपनी इंजी , राजेश वर्मा से भी पृथक – पृथक भेंट हुई । चर्चा में बिजली कंपनीयों के विभिन्न योजनाओं और राज्य हित एवं अभियंता हित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । अभियंता संघ की बैठक संपन्न हुई जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये हुए विद्युत अभियंताओं ने अपने विचार कार्यकारिणी के समक्ष रखे । दिनांक 26.10.2021 सभा के प्रारंभ में अध्यक्ष इंजी . राजेश पाण्डेय ने प्रमुख मुद्दे प्रस्तुत किये एवं महासचिव महोदय इंजी . चन्द्रशेखर सिंह ने सभा के अंत में सभी सुझावों को समाहित करते हुए समापन उदबोधन दिया । सभा का संचालन प्रचार सचिव इंजी . शिखा मिश्रा सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त संचिव आशीष हटवार ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्रीय कार्यालय क्षेत्र के अध्यक्ष इंजी . ए.वी. कुलकर्णी के साथ केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य सर्व इंजी . शशांक श्रीवास्तव , राजकुमार वर्मा , अश्विनी गौरहा , अतुल श्रीवास्तव , मधु केरकेट्टा ( मिंज ) , सुप्रिया रानी , महेश ठाकूर , करूणेश यादव , शरद चन्द्र पाठक , मनोज जासवाल , नीरज वर्मा , ओमकार चन्द्राकर , सतीश रस्तोगी , विनय कर , सुशील यदु का योगदान रहा । इनके साथ प्रदेश के विभिन्न अंचलों से सक्रिय अभियंता सर्व श्री संदीप वर्मा , चन्द्रमोहन बाजपेयी , अमर चौधरी , प्रतीक शुक्ला , अरुण गुप्ता आदि अन्य अभियंताओं का सहयोग प्राप्त हुआ ।