पुलिस ने की प्रताड़ना की हद पार, तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, दो आरक्षक निलंबित..

पुलिस ने की प्रताड़ना की हद पार, तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, दो आरक्षक निलंबित..

रायपुर – सट्टा-पट्टी खिलाने वाले युवक ने पुलिसवालों की प्रताड़ना से तंग आकर खम्हारडीह तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक के पास से मिले सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, न्यू शांति नगर में टंडन डेयरी के पास रहने वाले 35 वर्षीय प्रवेश माखीजा ने गुरुवार देर रात खम्हारडीह तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. सुबह बरामद युवक की लाश से मिले सुसाइट नोट में  सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक विक्रम वर्मा और अमित यादव का जिक्र करते हुए प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने की बात कही है.

इस मामले में थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि प्रवेश माखीजा नाम के एक युवक ने खम्हारडीह तालाब में आत्महत्या की है, मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसकी जांच की रही है.

GiONews Team

Editor In Chief