तोरवा क्षेत्र में मिली युवक की सड़ी गली लाश, हत्या कर लाश फेकने की जताई जा रही आशंका, पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी ..

बिलासपुर – जिले के तोरवा क्षेत्र में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया, वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार महमंद बाईपास रोड स्थित झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली है वही प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

महमंद स्थित हाई स्कूल के बच्चे आज सुबह स्कूल जा रहे थे। इस दौरान उन्हें बाईपास के पास गंदी बदबू आई और वे आशंका व्यक्त करते हुए पास में रहने वाले पंच को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद पंच ने सरपंच और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे झाड़ियों के बीच एक पुरुष की सड़ी गली लाश मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश कई दिन पुरानी हो सकती है। लाश में कीड़े लग चुके हैं और उसका चेहरा भी पूरी तरह से विकृत हो चुका है।

पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नही हुई, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। वही पंचनामा कार्यवाही के बाद पुलिस अब क्षेत्र में गुमशुदा लोगों की सूची की मदद से भी यह जानने का प्रयास कर रही है कि मृत व्यक्ति गायब तो नहीं था,

आशंका व्यक्त कि जा रही है कि मृतक की हत्या कर उसकी लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया होगा है। मृतक ने लाल रंग का बॉक्सर पहना हुआ है और उसके शरीर पर अन्य कोई कपड़े नहीं है। मौके पर मृतक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला है।