तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को लिया चपेट में, घंटो तड़पने के बाद दो लोगों की दर्दनाक मौत..

कोरबा – तेज रफ्तार बस बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया है। घटना में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में एक फुलसर ग्राम पंचायत का कोटवार भी था। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक फुलसर ग्राम निवासी कोटवार देवनदास सहित और उसका साथी बाइक में सवार होकर निकले हुये थे। इस दौरान तानाखार एनएच -130 स्थित नये पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे के बाद घंटो तक बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर ही तड़पते रहे और कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई। इधर घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, जो दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि, पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा सड़क के किनारे पत्थर लगाये गए है। इसी पत्थर की वजह से आये दिन इस जगह पर दुर्घटनाएं होती रहती है। लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी, पर कोरबा पुलिस के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई अब तक के नहीं की गई है।
फिलहाल सड़क हादसे में मृत लोगों के परिजनों की इसकी जानकारी दे दी गई है। साथ ही कटघोरा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।