तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, तेज बारिश और अंधेरे की वजह से हुआ हादसा, केबिन काटकर चालक और सहचालक को निकाला गया बाहर..

रतनपुर – कल रात हाईवे किंग्स ढाबे के सामने रोड पर एक ट्रक cg04 ME4937 खड़ी थी रात्रि क़रीब 1:30 बजे कोरबा की और से आ रही ट्रक क्रमांक CG12AT2612 उसके पीछे से आकर टकरा गई।बरसात ज्यादा होने व अंधेरा होने से कोई समझ नही पाया।

ट्रक के ड्राइवर दिलीप गोंड 25 साल निवासी बेलतरा और खलासी परमेन्द्र गोंड 19 साल ट्रक के केबिन में ही फस गए, रतनपुर थाने की 112 की टीम के सिपाही अशोक नेताम ने इसकी सूचना थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को दी तब थाना प्रभारी HC नुवास तिग्गा, कांस्टेबल रामलाल सोनवानी कृष्णा मार्को, चंद्रकांत ध्रुव रातोंरात गैस कटर मिस्त्री फरीद खान को उसके घर से लाकर ट्रक के केबिन को काट कर खलासी व ड्राइवर को 108 की मदद से सिम्स भेजवाये।

इस पूरे घटना क्रम में सुबह के 4 बज गए ड्राइवर व खालसी सकुशल है

GiONews Team

Editor In Chief