हत्या और खुदकुशी मामले की पीछे की कहानी : नाजायज संबंधो के शक में हुआ हत्याकांड.. गली में बहते खून ने खोला राज..

हत्या और खुदकुशी मामले की पीछे की कहानी : नाजायज संबंधो के शक में हुआ हत्याकांड.. गली में बहते खून ने खोला राज..

रायपुर – उत्कल बस्ती में सोमवार की दोपहर हुई हत्या और खुदकुशी मामले में के पीछे की कहानी अब सामने आ रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि नाजायज संबंधों के शक के चलते यह हत्याकांड हुआ। शहर के काली मंदिर के पास बने PWD दफ्तर के पीछे की बस्ती में हत्या की यह वारदात हुई। लगभग 50 साल के सोना बाघ ने अपनी 45 साल की पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली।

बस्ती के लोगों ने बताया कि दोपहर वक्त सोना बाघ के घर के अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था लिहाजा लोगों ने ध्यान नहीं दिया । मगर कुछ देर बाद कमरे के भीतर से रिसता हुआ खून बाहर गली में आ गया। बाहर खेल रहे बच्चों ने खून देखा तो चीख पड़े। आसपास के युवक भी जमा हो गए, हड़बड़ा कर सभी ने दरवाजा खटखटाया ना अंदर से कोई आवाज आ रही थी और ना ही दरवाजा खुल रहा था।

महिला की खून से सनी लाश किचन में पड़ी थी।

खून और बहता हुआ बाहर रहा था। लोग समझ चुके थे कि अंदर कोई बड़ी अनहोनी हो चुकी है। बड़ी मुश्किल से दरवाजे को तोड़कर लोग अंदर घुसे और पुलिस को खबर दी। अंदर रामा बाघ की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी। किचन का सारा सामान बिखरा हुआ था और फर्श पर खून ही खून था। पुलिस ने यहां आकर घटनास्थल का जायजा लिया ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो महिला के पति सोनू बाघ की लाश गमछे से लटकी थी। उसके हाथ खून से सने थे।

सोनू बाघ के हाथ जो खून से सने थे।

50 साल का सोनू अपनी 45 साल की पत्नी पर शक करता था। लोगों से भी पूछताछ करने पर पता चला कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। पत्नी रामा को भी शक था कि पति किसी और से संबंध बनाए हुए है। सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में अपना आपा खो कर सोनू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। लोगों ने बताया कि सोनू पिछले कुछ दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था। वो गोलबाजार की एक परफ्यूम दुकान में काम करता था। बेहद गुस्सैल स्वभाव का था, हाल ही में पत्नी से झगड़ा होने की वजह से उसने अपनी बाइक में भी तोड़-फोड़ की थी।

*बेरहमी से गला रेतकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या, पूरा कमरा हुआ खून से लाल..*
http://gionews.in/brutally-put-his-wife-to-death-by-slitting-her-throat-then-committed-suicide-by-hanging-herself-the-whole-room-turned-red-with-blood/

GiONews Team

Editor In Chief