गणेश पूजा के दौरान दीवार गिरी, युवक की दबकर मौत, पुलिस विवेचना में जुटी..

गणेश पूजा के दौरान दीवार गिरी, युवक की दबकर मौत, पुलिस विवेचना में जुटी..

कटघोरा – कटघोरा थान्तर्गत ग्राम पंचायत बड़ेबांका में जर्जर मंच पर गणेश पंडाल स्थापित किया गया है, जहां पूजा के दौरान दीवार गिरने से युवक की दबकर मौत हो गई.

गांव के जर्जर मंच पर सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति ने श्रीगणेश की स्थापना की गई है. शनिवार सुबह गांव के युवक सुनील दास पिता गणेश दास (25 वर्ष) विघ्नहर्ता की पूजा करने पहुंचा था. इस दौरान मंच की दीवार गिरने से युवक की मलबे में दबकर मौके पर मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, जिस वक्त सुनील दास पूजा कर रहा था, उस वक्त पंडाल में कोई और मौजूद नहीं था. घटना की सूचना तत्काल कटघोरा थाना को दी गई. कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घटना की विवेचना की जा रही है.

GiONews Team

Editor In Chief