‘ये आखिरी मुलाकात है’ कहकर युवक ने दी जान, दीनदयाल कालोनी की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद कर पुलिस जांच में जुटी..

दुर्ग – माता पिता से फोन पर बात करने के बाद एक युवक छठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है। मृतक युवक का नाम ललित शर्मा 25 वर्ष था, जो न्यू खुर्सीपार का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक घटना स्मृति नगर थाना क्षेत्र की है। आज सुबह दीनदयाल कॉलोनी की छठवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने जान दे थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच मं पुलिस जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि, उनका पुत्र कुछ दिनो से परेशान था और शराब का आदि हो गया था। आत्महत्या करने से पहले भी पूर्व में दो बार खुदकुशी करने की कोशिश की थी। इस दौरान मृतक के परिजनों ने ही उसे बचा लिया था।
मृतक ने घटना से पहले परिजनों को फोन लगाया था और कहा था कि, ये आखिरी मुलाकात है फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इसकी जांच में जुट गई है।