कोरोना मरीजों के आंकड़ों में हो रहा इजाफ़ा, राज्य में 333 नए मरीजों की हुई पहचान, इन दो जिलों में बढ़ रहा संक्रमण..

कोरोना मरीजों के आंकड़ों में हो रहा इजाफ़ा, राज्य में 333 नए मरीजों की हुई पहचान, इन दो जिलों में बढ़ रहा संक्रमण..

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ गयी है। प्रदेश में आज फिर आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया। छत्तीसगढ़ में आज कुल 333 मरीज मिले हैं, जो पिछले कई दिनों में मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है, वहीं कुल 342 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव मरीज 4016 रह गये हैं। वहीं आज 3 लोगों की मौत हुई है।

राजनांदगांव में आज सबसे ज्यादा 35 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं धमतरी में 25, रायपुर में 16, बिलासपुर में 14, जांजगीर में 24, कोरबा में 15, कोरिया में 16, सरगुजा में 13, जशपुर में 17, बस्तर में 20, कोंडगांव मे 16, सुकमा में 31 और बीजापुर में 15 मरीज मिले हैं। बेमेतरा, रायपुर और धमतरी में 1-1 मौत हुई है।

GiONews Team

Editor In Chief