तबादला – बिलासपुर के तीन थाना प्रभारी समेत पांच निरीक्षकों को किया गया रिलीव…… आदेश जारी।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक अशोक जुनेजा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से पिछले दिनों पूरे प्रदेश भर के 318 पुलिस कर्मियों का तबादला एक जगह से दूसरी जगह किया था जिसमें बिलासपुर के भी कई थाना संभाल रहे निरीक्षकों नाम थे। एक-एक कर अब उन्हें रिलीव किया जा रहा है।

आज बिलासपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी कर जिले के पांच के निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया गया है। कार्यमुक्त किए गए पांच निरीक्षकों में तीन थाना प्रभारी भी शामिल है। सिविल लाइन का प्रभार संभाल रहे जेपी गुप्ता तोरवा का प्रभार संभाल रहे सुरेंद्र स्वर्णकार और कोतवाली का प्रभार संभाल रहे प्रदीप आर्या शामिल है इसके अलावा निरीक्षक राकेश चौबे और निरीक्षक गायत्री सिन्हा को भी कार्य मुक्त कर दिया गया है।

GiONews Team

Editor In Chief