दर्दनाक हादसा : व्यापारी की कार में लगी भीषण आग, कार सवार की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत..

दुर्ग – कार में आग लगने से एक व्यापारी की जिंदा जलकर मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुये है। घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अब से कुछ देर पहले चरोदा के पंचशील नगर स्थित शराब दुकान के पास मारूति रिट्स कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि, कार सवार राजा जैन 38 वर्ष की जिन्दा जलकर मौत हो गई। मृतक राजा जैन चरोदा के निवासी थे और उनका बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम था। इधर घटना के बाद मौके पर पुरानी भिलाई टीआई और पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुये है। फिलहाल ये आग कैसे लगी , इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। पुलिस शव का पंचनामा कर इसकी जांच में जुट गई है।