शहर के बीच दो दूकान भरभरा कर गिरी.. मसानगंज में हुआ हादसा..

शहर के बीच दो दूकान भरभरा कर गिरी.. मसानगंज में हुआ हादसा..

बिलासपुर शहर के मसानगंज इलाके में मुख्य मार्ग पर स्थित दो दुकान भरभरा कर गिर गई इस दौरान मलबे के नीचे तीन मोटरसाइकिल में दब गई.. गनीमत की बात रही की वहां पर मौजूद कुछ लोग मलबा गिरने से बाल बाल बच गए.. बिलासपुर शहर में स्थित मसानगंज भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है शहर में गोल बाजार सदर बाजार को जोड़ने वाला या मुख्य मार्ग शाम के समय लोगों के आवागमन का मुख्य रास्ता होता है ऐसे में वहां स्थित दो दुकान आज देर शाम अचानक जमीदोज हो गई, इस दौरान दुकान के मलबे के नीचे तीन मोटरसाइकिल दब गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई मौके पर मौजूद चश्मादीदो ने बताया कि.. दुकान के पीछे निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में सेंटिंग निकलने का काम चल रहा था इस दौरान कम करने वालों ने पूरा सामान दुकान के ऊपर रख दिया था अधिक भार होने की वजह से जर्जर हो चुके दुकान देर शाम अचानक भर भरा कर गिर गए, गनीमत रही कि आसपास में लोगों ने दुकान को गिरते हुए देख कर अपनी जान बचाई और वहां से भाग निकले वरना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था..

GiONews Team

Editor In Chief