अज्ञात नाबालिग की रस्सी से लटकी लाश मिली, दो दिन में दूसरी घटना, पुलिस पड़ताल में जुटी..

अज्ञात नाबालिग की रस्सी से लटकी लाश मिली, दो दिन में दूसरी घटना, पुलिस पड़ताल में जुटी..

बिलासपुर – सरकंडा चांटीडीह सब्जी मंडी के पास एक अज्ञात नाबालिग की रस्सी से लटकी लाश मिली है. देर रात घटना को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है. लगातार दूसरे दिन नाबालिग की रस्सी से लटकी लाश मिलने से शहर में सनसनी है.

चांटीडीह सब्जी मंडी के पास रविवार सुबह एक दुकान में नाबालिग बच्चे की रस्सी से लटकी लाश देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक, मृतक नशे का आदी था. उसकी हालत देख पता भी चल रहा है कि वह अधिक मात्रा में नशा करता था.

नशे का आदी बालक ने किन कारणों से आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है. इस बात की तस्दीक के लिए पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों की खोज खबर ले रही है. गौरतलब है कि शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में भी इसी तरह एक नशेड़ी की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली थी. फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों पर जांच में जुटी है.

GiONews Team

Editor In Chief