अनलॉक ब्रेकिंग : दुकान बंद करने की बढ़ी समय अवधि, जिला कलेक्टर किया आदेश जारी..

अनलॉक ब्रेकिंग : दुकान बंद करने की बढ़ी समय अवधि, जिला कलेक्टर किया आदेश जारी..

बिलासपुर – रायपुर की तर्ज़ पर अब बिलासपुर में भी दुकान बंद करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। बात दें जिले में कोरोना का आतंक काम होने और कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या को देखते हुए, अब रात 10 बजे तक दुकान व्यवसायों को संचालन की अनुमति दे दी गई है, इसके पहले रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने निर्देश दिए गए थे। लेकिन जिला स्तर पर गतिविधियों की समीक्षा के बाद अब यह निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया गया है।

GiONews Team

Editor In Chief