13 साल की बच्ची के साथ करता था बलात्कार…फिर बहला-फुसलाकर ले भागा…..रेल्वे स्टेशन में पकड़ाये।

बिलासपुर। 19 वर्षीय युवक ने पहले तो 13 साल की नादान बच्ची को अपने प्रेम जाल में फंसाया , फिर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया,  जिसकी शिकायत किशोरी के पिता ने कोनी थाने में दर्ज की थी। पुलिस ने ग्राम भथरी थाना जरहागांव मुंगेली निवासी राजेश उर्फ मिथुन निषाद के कब्जे से किशोरी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना चुका है, जिस कारण युवक के खिलाफ अपहरण ,बलात्कार और 4 पोक्सो एक्ट की कार्यवाही की गई है।

GiONews Team

Editor In Chief