उसलापुर के सरकारी स्कूल के छात्रों ने बनाया स्मार्ट डस्टबिन व सेनेटाइजर मशीन
बिलासपुर– शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय उसलापुर के छात्र दीपक खांडे, प्रवेश कुमार, प्रवीण गेंदले, विकास धुर्वे योगिक टोंडे ने 2 माह में स्मार्ट डस्टबिन और स्मार्ट सेनेटाइजर मशीन बनाया है। ट्रेनर शरीक खान स्कूल की प्राचार्य शकुंतला ठाकुर, प्रभारी पिंकी सिंह व एस पुसाम के कुशल मार्गदर्शन में इन छात्रों ने स्मार्ट डस्टबिन व स्मार्ट सैनिटाइजर मशीन मॉडल के रूप में तैयार किया है।
शिक्षक दिवस के मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एस के प्रसाद को बच्चों द्वारा इसे भेंट किया गया। डीईओ भी स्कूली छात्रों की वैज्ञानिक सोच देख उसकी खूब सराहना की, उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में अमेरी स्थित संस्कृति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र केसरवानी एवं छात्रों के बीच स्मार्ट डस्टबिन व स्मार्ट सैनिटाइजर मशीन का प्रदर्शन किया गया। ताकि अन्य विद्यार्थी इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े।