यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स.. मदद के लिए CM भूपेश से लगाई गुहार..

बिलासपुर– यूक्रेन में युद्ध शुरू के बाद बम धमाकों के बीच छत्तीसगढ़ के कई स्टूडेंट्स फंस गए हैं। खारकीव में बमबारी के बाद स्टूडेंट्स को सुरक्षित बंकर में ले जाया गया है। युद्ध मे फंसे छात्र ने वीडियो भेजकर सीएम भूपेश बघेल से सुरक्षा और घर वापसी की गुहार लगाई है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के छात्र तुषार गिरी गोस्वामी यूक्रेन के खारकीव के वीएन करजिन में मेडिकल का छात्र है। वही सक्ती का रहने वाला छात्र गुलशन राठौर भी खारकीव में मेडिकल स्टूडेंट है। छात्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के करीब 150 स्टूडेंट्स के अलग-अलग शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह से एक के बाद एक चार बम धमाके हुए। जिसके बाद सभी दहशत में हैं। हालात खराब होने पर गुरुवार की शाम इन स्टूडेंट्स को बंकर में ले जाया गया है।