ViDEO: ट्रेन में शराब पीकर मस्ती कर रहे थे स्टूडेंट्स.. मना करने पर महिला यात्री से की बदसलूकी.. स्टेशन में हुई जमकर मारपीट..

बिलासपुर– दुर्ग के शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान रात में शराब के नशे में मस्ती करते रहे, मना करने पर उन्होंने महिला यात्री से बदतमीजी कर चोटी खींची, और विवाद हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक ट्रेन के अंदर तेज़ आवाज में बॉक्स बजाकर नाचते गाते नजर आ रहे हैं। बिलासपुर स्टेशन में इस मामले में छात्रों के साथ महिला के परिजनों के बीच मारपीट भी हुई है।
बिलासपुर के रहने वाले शौकत अली अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ संपर्क क्रांति में सफर कर रहे थे। सोमवार को दिल्ली से आने वाली इस गाड़ी में शौकत अली का परिवार बिलासपुर S-6 बोगी में आ रहे थे। जिसमें दुर्ग के शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स भी थे, यात्रा के दौरान स्टूडेंट्स मस्ती करते हुए ट्रेन में सिगरेट और शराब भी पी रहे थे। देर रात तक शौकत अली ने उन्हें मना किया, तब स्टूडेंट्स दुर्व्यवहार करने लगे। सुबह स्टूडेंट्स शौकत की परिवार के महिला को ही परेशान करने लगे। नाराज़ शौकत अली ने बिलासपुर स्टेशन पहुंचने से पहले अपने रिश्तेदारों को फोन कर स्टेशन बुला लिया। इसके बाद शौकत के बुलाए हुए लोग स्टेशन में पहुंच गए और दोनों पक्षों में काफी विवाद हुआ और मारपीट तक हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।