तालाब में तैरते हुई मिली ग्रामीण की लाश, गांव में मची अफरा तफरी, पुलिस जाँच में जुटी..

रतनपुर – बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम शक्तिबहरा स्थित बाबा तालाब में रोज की तरह ग्रामीण सुबह निस्तारी के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने तालाब में एक व्यक्ति की तैरती हुई लाश देखी। लाश को देखकर गांव में अफरा तफरी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस चौकी में दी।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को तालाब से बाहर निकाला। बाद में मृतक की शिनाख्त गांव के ही 48 वर्षीय रामदास कोल के रूप में हुई। रामदास खेती किसानी का काम करता था। माना जा रहा है कि वह नहाने या निस्तारी के लिए तालाब में आया था, इस दौरान पैर फिसल जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई। वैसे पुलिस अभी घटना को लेकर पूरी तरह से निर्णय की स्थिति में नहीं है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रामदास की मृत्यु की वजह क्या है यह स्पष्ट करने के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी।