अयोध्यावासी वैश्य गुप्ता समाज की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

बिलासपुर- अयोध्यावासी वैश्य गुप्ता समाज की महिला मंडल बिलासपुर नगर सभा द्वारा 29 जुलाई को सावन उत्सव का कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसकी शुरुवात सर्वप्रथम समाज के आराध्य श्री राम चंद्र की आरती से की गई साथ ही विभिन्न खेल का आयोजन किया गया l
जिसमे प्रथम रजनी गुप्ता, द्वितीय करूणा गुप्ता, तृतीय सविता गुप्ता और दूसरे खेल में प्रथम रिचा , द्वितीय माया गुप्ता, तृतीय श्रीमती सरिता गुप्ता रही, साथ ही सावन सुंदरी नीतू गुप्ता (समाज की अध्यक्ष ) ड्रा द्वारा बनी l जिन्हे कार्यक्रम के मेहमान मनीषा चौहान (जन जन समिति की उपाध्यक्ष और हिंदू परिषद की उपाध्यक्ष) द्वारा सम्मानित किया गया।