यातायात सिपाही बनकर वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार, किराना व्यवसायी को बनाया था शिकार..

बिलासपुर- यातायात पुलिसकर्मी बंद कर वसूली करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है कोरबा के ग्राम नवसा हरदी कला थाना कुसमुंडा में रहने वाले किराना व्यवसाई अनवर अली बुधवार को बिलासपुर के व्यापार विहार में सामान खरीदी करने आए थे इस बीच उनके पिकअप में ओवरलोड होने की बात कहकर बिलासपुर निवासी सुबोध शुक्ला पिकअप गाड़ी को रोक लिया और 50 हजार फाइन की बात कही इस बीच फर्जी पुलिस और पिक अप ड्राइवर के बीच 5 हजार में मामला सेट हुआ मामला सेट होने के बाद इस मामले की शिकायत तार बार थाने में की गई जहां थाना प्रभारी कलीम खान के द्वारा जांच करने के बाद अपने आपको बताने वाला यातायात सिपाही सुबोध शुक्ला फर्जी निकला जिसे गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की गई और उसके पास से वसूले गए 5 हजार जप्त किए गए।