लूट की नीयत से आये युवकों ने ज्वेलरी शॉप में चलाई गोली.. दुकान संचालक घायल, अपोलो में भर्ती.. एक आरोपी गिरफ्तार, देखिए वीडियो..

बिलासपुर– शनिचरी के पास लकड़ी ताल के सामने पुराना मुन्नू स्कूल के सामने लाल शुक्ला स्कूल के सामने तीन डकैतों ने ज्वेलरी की दुकान में घुसकर डाका को अंजाम दिया है। डकैतों ने ज्वैलर संचालक दीपक सोनी को गोली मारकर घायल कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
एससपी पारुल माथुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है फिलहाल डकैती और गोली चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। घटना करीब 2:30 बजे के आसपास की है दो मोटरसाइकिल सवार होकर तीन व्यक्ति दीपक ज्वेलर्स के सामने पहुंचे और दुकान में घुसकर फायरिंग कर दिया फायरिंग में दुकान संचालक के पीठ पर गोली लगी है। पुलिस के अनुसार घायल को तत्काल अपोलो अस्पताल रिफर किया गया है पता लगाया जा रहा है कि डकैतों ने कितने रुपए और सोने-चांदी को पार किया है। एससपी पारुल माथुर ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है जल्द ही फरार दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएग।