ऋषभ की शानदार बल्लेबाजी, बिलासपुर को पहली पारी में बढ़त के लिए 87 रन की और जरूरत

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज दूसरा लीग मैच खेला गया।

जिसमें बिलासपुर बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य दल्ली राजहरा में मैच खेला गया। जिसमें बिलासपुर के कप्तान विवेक यादव ने टॉस जीतकर प्लेट कंबाइंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और प्लेट कंबाइन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 ओवर में 221 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई, प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवनारायण शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 158 गेंदों में 132 रन बनाए इसके अलावा उत्कर्ष सोनपिप्रे 28 रन और चंद्रकांत देवांगन ने 20 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुमार साहिल ने 4 विकेट कासिम मोहम्मद एवं ऋषभ ध्रुव ने दो-दो विकेट एवं वैभव जायसवाल और अवीष यादव ने एक एक विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पारी प्रारंभ करते हुए पहले दिन की समाप्ति पर 38.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए थे, जिसमें प्रारंभिक बल्लेबाज ऋषभ ध्रुव ने 107 गेंदों में 74 रन बनाए इसके अलावा आर्यन सिंह 27 रन और विवेक यादव ने 20 रनों का योगदान दिया। प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष सिंह दो विकेट नवदीप शामले एवं कृष मैत्री ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर अभी भी प्लेट कंबाइंड के स्कोर की बराबरी करने के लिए 87 रन पीछे हैं।

वहीं स्थानीय बिलासपुर के सेकर्सा रेलवे मैदान में रायपुर बनाम सरगुजा के मध्य मैच खेला जा रहा है, जिसमें सरगुजा के कप्तान अमन चिराग यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.5 ओवर में मात्र 54 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई, सरगुजा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्ष दुबे 19 रन और असद अनीस ने 12 रनों का योगदान दिया, रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए तरुण नायक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट प्राप्त किए और शार्विल सिंह ने चार विकेट एवं वरुण सिंह ने एक विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात रायपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 63 ओवर में 1 विकेट खोकर 369 रन का विशाल स्कोर बना लिए हैं। रायपुर की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए आशीष डेहरिया एवं रुद्राक्ष सिंह के मध्य 162 रनों की साझेदारी हुई और पहले विकेट के लिए आशीष डहरिया के रूप में पहला गिरा जिन्होंने 78 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। इसके पश्चात दूसरे विकेट के लिए नाबाद 207 रनों की साझेदारी रुद्राक्ष सिंह एवं सार्थक बेहरा के मध्य हुआ है। रुद्राक्ष सिंह नायक नाबाद 176 गेंदों में 38 चौकों की मदद से 213 रन पर खेल रहे हैं और इनका साथ सार्थक बेहरा जो 79 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। सरगुजा की ओर से एकमात्र विकेट का अमन चिराग यादव को प्राप्त हुआ है। रायपुर ने अब तक पहली पारी में सरगुजा से 315 की बढ़त बना ली है। कल दिनांक 28 जनवरी को दूसरे मैच का दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपाई देवेंद्र सिंह सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री , ओपी यादव,आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह , अमित टाह ,श्रीनवस राव और सोनल वैष्णव उपस्थित थे। आज के मैच के निर्णायक थे चंद्रमौली विश्वास और प्रवीण शाराफ स्कोरर के रूप में महेश दत्त मिश्रा ऑब्जर्वर भूपेंद्र पांडे थे, यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

12 thoughts on “ऋषभ की शानदार बल्लेबाजी, बिलासपुर को पहली पारी में बढ़त के लिए 87 रन की और जरूरत

  1. Kıyamet kopsada hergün güncellenen sitemiz ile hd porno keyfi
    sunmaktayız. 70000 den fazla porno video ile hizmetinizdeyiz.
    free porn russ film sex animaks porno ihtiyar adam gay porno sikisen turk koylu kizlari am yalama
    en guzel sex.

  2. Some tips i have usually told persons is that when you are evaluating a good on the net electronics retail outlet, there are a few issues that you have to consider. First and foremost, you should really make sure to choose a reputable as well as reliable retailer that has picked up great critiques and classification from other shoppers and marketplace leaders. This will make certain you are dealing with a well-known store that provides good assistance and aid to their patrons. Many thanks sharing your ideas on this website.

  3. I was looking for another article by chance and found your article casinosite I am writing on this topic, so I think it will help a lot. I leave my blog address below. Please visit once.

  4. You made some decent points there. I checked on the web for additional information about the issue and found most individuals will go along with
    your views on this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *