एक सीएम ऐसी भी..जो न सैलरी लेती है ना पेंशन..फिर राहत कोष में दिए ₹ 10 लाख
डेस्क– नेताओं पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आते रहे हैं, देश के कई मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम ऐसे आरोपों से घिरते रहे हैं। लेकिन एक सीएम ऐसी भी है, जो न तो विधायक के तौर पर सैलरी लेती हैं, और न ही किसी तरह की कोई पेंशन..हम बात कर रहे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की.. जो सैलरी, पेंशन तो लेती ही नहीं, सादगीपूर्वक जीवन जीती हैं।
इसके बावजूद उन्होंने जो पैसे अपने पास जोड़कर रखे थे, उसी में से राहत कोष में दिए हैं। ममता बनर्जी ने खुद ट्वीट कर कहा है,’मैं अपने सीमित संसाधनों में से ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएम-केअर्स) में पांच लाख रुपये और राज्य आपात राहत कोष में पांच लाख रुपये का योगदान दे रही हूं।’
सीएम ममता बनर्जी ने कहा है, कि उनकी कमाई का मुख्य स्रोत उनके रचनात्मक कार्य हैं। उन्हें किताबों और म्यूजिक की रॉयल्टी से जो पैसे मिलते हैं, वही उनकी कमाई का जरिया हैं। ममता बनर्जी ने कहा है, कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग में वह अपनी तरफ से 10 लाख का योगदान दे रही हैं, साथ ही कहा कि वो विधायक या मुख्यमंत्री के रूप में कोई सैलरी नहीं लेती हूं, सात बार सांसद रहने के बावजूद मैंने पेंशन त्याग दी है।
Jazz Escape