कोटा विकास मंच ने कन्या शाला में आयोजित की कार्यशाला
बिलासपुर– कोटा विकास मंच ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कोटा में 1 मार्च से होने वाले 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड परीक्षाओं में अधिक अंक कैसे लाए, इस विषय पर विषय विशेषज्ञों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की।

उक्त कार्यशाला में विद्यालय के विषय विशेषज्ञों के साथ कोटा विकास मंच के संयोजक चन्द्र प्रकाश तिवारी के संयोजन में गोविंद मानिकपुरी, प्रकाश गुप्ता, गौतम गुप्ता, अमित सोनी, रवि कुमार आदि ने बच्चों को परीक्षा की तैयारी टाइम मैनेजमेंट एवं अधिक अंक प्राप्त करने के सूत्र बताए इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य आशा दत्ता ने बच्चों को संबोधित कर बोर्ड परीक्षा में वर्ष में शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए ज्ञान को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की, इस अवसर पर श्रीमती अर्पणा लाल, मनोज कुमार, एलके पालके सुमित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Thanks for your post here. One thing I would really like to say is most professional areas consider the Bachelor Degree just as the entry level standard for an online education. While Associate College diplomas are a great way to start, completing your own Bachelors presents you with many doors to various occupations, there are numerous online Bachelor Diploma Programs available from institutions like The University of Phoenix, Intercontinental University Online and Kaplan. Another thing is that many brick and mortar institutions present Online variations of their college diplomas but commonly for a greatly higher amount of money than the corporations that specialize in online degree programs.