ब्रेकिंग न्यूज: सरपंच के भाई समेत 7 जुआरी गिरफ्तार.. 1 लाख नकद व 9 मोबाइल जब्त

बिलासपुर– लॉकडाउन का फायदा उठा जुआ खेल रहे 7 जुआरियो को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है, है, आरोपियों में सरपंच के भाई समेत 7 लोग शामिल हैं, जिन्हें उसलापुर के पास में घर में जुआ खेलते धर दबोचा गया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख बारह सौ पचास रुपये नगद समेत 9 नग मोबाइल व ताश पत्ति जप्त की है।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि उसलापुर के समीप एक घर पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने टीम बनाकर रवाना किया, मौके पर पहुँच टीम ने मकान को घेराबन्दी कर रैड मारी, और जुआ खेल रहे लोगो को रंगे हाथ धर दबोचा, आरोपियों में हाफ़ा सरपंच का भाई पंकज मिश्रा समेत 7 लोग और पुलिस के हत्थे चढ़े है, जिनके पास से पॉलिसी ने 1 लाख 12 सौ रुपये सहित 9 नग मोबाइल व ताश पत्ती ज़ब्त कर कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों में शामिल शैलेन्द्र सिंह आत्महत्या के लिए प्रेरित का आरोपी है, जिसने कोर्ट से बेल लेने के बाद जुए का खेल शुरू किया है। शैलेंद्र सिंह कोर्ट से कुछ सप्ताह पहले ही आत्महत्या के लिए प्रेरित मामले में जमानत लेकर बाहर आया है।
पकड़े गए आरोपी

you’re really a good webmaster. The website loading speed is incredible. It seems that you’re doing any unique trick. In addition, The contents are masterpiece. you’ve done a excellent job on this topic!