मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल, दिल्ली में फंसे 50 यात्री फ्लाइट से पहुंचे रायपुर

रायपुर– प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की विशेष पहल से दिल्ली एयरपोर्ट में फंसे छत्तीसगढ़ के 50 यात्रियों को इंडिगो की फ्लाईट से रायपुर लाया जा रहा है। कोरोना वायरस के लाॅकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ के ये 50 यात्री दिल्ली एयरपोर्ट में फंसे गए थे। ये सभी यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां दिल्ली एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने यात्रियों को रायपुर लाने से इंकार कर दिया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसे इन यात्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद मांगी। जिस पर त्वरित आवश्यक पहल करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों से बात की, जिससे इन यात्रियों की सकुशल रायपुर वापसी हो सकी है।

GiONews Team

Editor In Chief

2 thoughts on “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल, दिल्ली में फंसे 50 यात्री फ्लाइट से पहुंचे रायपुर

  1. It’s the same topic , but I was quite surprised to see the opinions I didn’t think of. My blog also has articles on these topics, so I look forward to your visit. slotsite

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *