राहत भरी ख़बर: कोरबा से बीते 5 दिनों से नहीं मिला कोई संक्रमित मरीज.. 309 की रिपोर्ट आई नेगेटिव..

रायपुर– प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, आज देर शाम कटघोरा के एक युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस तरह अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 10 हो गई है, जबकि अब तक कुल 26 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं कोरबा से भेजे जा रहे कोरोना संदिग्धों के सैम्पल की रिपोर्ट भी लगातार नेगेटिव आने से राहत है। राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरबा के 309 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। इसे मिलाकर जिले में अब तक दो हजार 369 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से दो हजार 691 सेम्पल रायपुर भेजे गए हैं, इनमें से दो हजार 397 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अब तक कोरबा के केवल 28 लोग ही इस जांच में संक्रमित पाये गये हैं। शेष 294 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
अब तक कोरबा जिले के 18 कोरोना संक्रमित मरीज ईलाज के बाद ठीक होकर वापस लौट आए हैं। ठीक होने वाले मरीजों में एक कोरबा शहर और बाकी 17 कटघोरा के हैं। रायपुर एम्स में वर्तमान में कटघोरा के 10 कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा है। उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है, और जल्द ही उनके भी स्वस्थ्य होकर वापस लौटने की उम्मीद है।
clomipramine increases and arformoterol decreases sedation cheap cialis online Differentiated myotubes were subject to immunofluorescence microscopy at four different time points 7, 14, 28, and 35 days
generic 5 mg cialis With rigorous physical therapy, B12 repletion, and abstinence, the patient returned to his baseline condition
buy cialis uk Journal of the National Cancer Institute, 2012, 104 6, 452 460 added to CENTRAL 31 January 2014 2014 Issue 1