विधायक शकुंतला साहू ने ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा को धमकाया, कहा- औकात में रहो
बलौदाबाजार– प्रदर्शन को शांत करने पहुंची महिला आईपीएस को महिला विधायक ने औकात दिखा देने की धमकी दी है। कसडोल विधायक शकुन्तला साहू का महिला ट्रेनी आईपीएस को धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है, कि यह वीडियो नुवोको सीमेंट सयंत्र में प्रदर्शन के दौरान का है, जहां कसडोल विधायक शकुन्तला साहू भी मौजूद थीं।
देखिये वीडियो
घटना के संबंध में जानकारी मिली है, कि गत दिनों कसडोल इलाके की एक फैक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद वहां मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था।

प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए कसडोल की विधायक शंकुतला साहू भी वहां मौजूद थीं। प्रदर्शन के उग्र होने की सूचना मिलते ही जिले की आईपीएस अफसर अंकिता शर्मा भी मौके पर पहुंची। वे प्रदर्शनकारियों को समझा रहीं थीं, तभी विधायक शंकुतला साहू उनसे भिड़ गई।
According to my observation, after a foreclosures home is marketed at a sale, it is common with the borrower in order to still have the remaining balance on the financial loan. There are many creditors who aim to have all charges and liens repaid by the future buyer. However, depending on a number of programs, regulations, and state regulations there may be several loans which aren’t easily sorted out through the shift of loans. Therefore, the obligation still remains on the borrower that has had his or her property foreclosed on. Many thanks sharing your opinions on this blog site.