बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट क्रिकेट प्रतियोगिता खेला जा रहा है जिसका शुभारंभ कल दिनांक 13 जनवरी को किया गया।
जिसमें भिलाई के कल्याण कॉलेज में पहला मैच बिलासपुर ब्लू बनाम कवर्धा के मध्य मैच खेला गया। जिसमें बिलासपुर के कप्तान नावेद अली ने टॉस जीतकर कवर्धा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 बनाकर आउट हो गई जवाब ने बिलासपुर ब्लू ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट 130 रन बना लिए थे, और आज अंतिम दिन बिलासपुर ब्लू ने 56.1 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर ब्लू की ओर से आज के दिन बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सागोरा ने 42 रन बनाकर नाबाद रहे और नावेद अली 34 रन रणदीप चावला 25 रनों का योगदान दिए।
कवर्धा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक चंद्रवंश और जितेंद्र कुमार ने तीन तीन विकेट लिए। शुभम खत्री ने 2 विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात कवर्धा ने अपनी दूसरी पारी खेलना प्रारम्भ की और मात्र 35. 1 ओवर में 74 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें शुभम ने 20 और चंद्रवंश ने 14 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर ब्लू की और गेंदबाजी करते हुए आदिल अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट प्राप्त किए और कप्तान नावेद अली ने 4 विकेट निकाले। इसके बिलासपुर ब्लू ने 18 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर 2.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिए। जिसमें अमन सिहोते 4 रन और अनुराग मिश्रा ने 4 रनों का योगदान दिए।
इस तरह बिलासपुर ब्लू ने यह मैच 9 विकेट से जीत दर्ज की और 6 अंक हासिल करने में सफल हुई वहीं कवर्धा को 0 अंक प्राप्त हुए। वहीं बिलासपुर में चल रहे रायपुर ब्लू बनाम रायगढ़ के मध्य आज दूसरे दिन का खेल खेला गया, और रायपुर ब्लू ने आज 68 रनों से आगे खेलना प्रारम्भ की। और पूरी टीम 44.1 ओवर में 127 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें अमृत पल सिंह ने 43 रन और आशीष चौहान ने 18 रनों का योगदान दिया। रायगढ़ की ओर गेंदबाजी करते हुए लव्यम् राजपूत 5 विकेट रवि सिंह और कृतिक शर्मा ने दो दो विकेट हासिल किए।
इसके पश्चात 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए आलोक साहू 28 रन अमृत पाल सिंह 24 रनों का योगदान दिए। रायगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि सिंह ने 4 विकेट लवयाम राजपूत ने 2 विकेट प्राप्त किए। इस तरह रायगढ़ ने पहली पारी के बढ़त पर जीत दर्ज की। रायगढ़ को 3 अंक और रायपुर ब्लू को 1 अंक प्राप्त हुए।
मैच के दौरान निर्णायक थे डी बालाजी, शैलेश उपाध्याय स्कोरर महेश दत्त मिश्रा आब्जर्वर शैलेश सैमुअल सेलेक्टर टी साई कुमार थे। सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव अनुराग बाजपाई आशीष शुक्ला महेंद्र गंगोत्री रितेश शुक्ला आशीष शुक्ला दिलीप सिंह राजेश शुक्ला कमल घोष भूपेंद्र पांडेय शब्बीर अली रिजवी और सोनल वैष्णव उपस्थित थे। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया
2 thoughts on “सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट, आदिल की घातक गेंदबाजी से बिलासपुर 9 विकेट से जीता”
The assignment submission period was over and I was nervous, baccarat online and I am very happy to see your post just in time and it was a great help. Thank you ! Leave your blog address below. Please visit me anytime.
Thanks for your information on this blog. Just one thing I would like to say is purchasing electronics items through the Internet is not new. In truth, in the past ten years alone, the market for online consumer electronics has grown a great deal. Today, you’ll find practically any type of electronic gadget and product on the Internet, from cameras along with camcorders to computer pieces and gaming consoles.
The assignment submission period was over and I was nervous, baccarat online and I am very happy to see your post just in time and it was a great help. Thank you ! Leave your blog address below. Please visit me anytime.
Thanks for your information on this blog. Just one thing I would like to say is purchasing electronics items through the Internet is not new. In truth, in the past ten years alone, the market for online consumer electronics has grown a great deal. Today, you’ll find practically any type of electronic gadget and product on the Internet, from cameras along with camcorders to computer pieces and gaming consoles.