सोनबंधा में एसडीओपी ने पकड़ी अवैध शराब.. दो युवक गिरफ्तार..

बिलासपुर– लॉकडाउन को वजह से तखतपुर क्षेत्र में महुआ शराब की बिक्री काफी बढ़ गई है, और दोगुने-तिगुने भाव में महुआ शराब अवैध रूप से बेची जा रही है। वहीं इन दिनों तखतपुर का ग्राम सोनबंधा अवैध शराब का गढ़ बना हुआ है। आज एसडीओपी रश्मित कौर चावला ने करीब 20 लीटर से अधिक महुए की कच्ची शराब जप्त तक कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

लॉकडाउन के चलते सरकारी शराब दुकान बंद है, जिसका फायदा अवैध शराब माफियाओं ने भरपूर उठाया है, तखतपुर क्षेत्र में इन दिनों महुआ का अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रहा है।एसडीओपी रश्मि चावला गुरुवार को देहात दौरे पर थी और ग्रामीणों को समझाइश दे रही थी, कि घर के अंदर रहे इसी बीच बाइक में आ रहे दो युवको की जांच की गई, तो इनके पास से करीब 20 लीटर महुए की अवैध शराब मिली। तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और बाइक भी जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।
One thing I’ve noticed is always that there are plenty of misguided beliefs regarding the banking companies intentions when talking about property foreclosure. One misconception in particular is the bank desires your house. The financial institution wants your cash, not your home. They want the amount of money they gave you with interest. Staying away from the bank will draw a new foreclosed final result. Thanks for your posting.